दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी, इस बीमारी के चलते किए गए थे एडमिट
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज (Veteran) अभिनेता (Actor) धर्मेंद्र देओल (Dharmendra Deol) को अस्पताल (Hospital) से छुट्टी मिल गई है। अब वो पूरी तरह से स्वस्थ है। दरअसल, उनके कमर में तेज दर्द उठने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट किया गया था। जहां उनका चार दिनों तक आईसीयू में इलाज के बाद बीते रात उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब वो पूरी तरह से ठीक है।
उनके इस खबर को सुनकर उनके फैंस उदास हो गए थे और उनके स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं कर रहे थे। अभिनेता घर आते ही अपने स्वस्थ होने की जानकारी सबसे पहले उन्होंने अपने प्रशंसकों को दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया वीडियो में उन्होंने बताया कि किसी भी चीज को हद से अधिक नहीं करना चाहिए। वो बोले, ‘मुझे अपने कमर दर्द के चलते हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। तीन-चार दिनों तक तो दर्द अधिक था, लेकिन आप सबकी दुआओं से अब मैं पूरी तरह ठीक हूं और मैं घर वापस आ गया हूं।
उनके इस वीडियो से उनके फैंस के चेहरे पर खुशी वापस लौट आई है। धर्मेंद्र देओल अपने 86 साल की उम्र में भी अपने काम के प्रति काफी एक्टिव रहते है। वो बहुत जल्द रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में अपने मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जया बच्चन, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और शबाना आज़मी भी अपनी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।