

मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि वह फुटबॉल के विकास के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहेंगे और इस खेल को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष प्रभुजोत सिंह नंदा, सचिव उमेश चंद्र गुप्ता और सीईओ धीरेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद थे। सचिव उमेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि इस टूर्नामेंट में छह टीमें-संजय इलेवन, ओल्ड स्टार, कैंट स्पोर्टिंग, ओल्ड गोल्ड, क्रिकेट स्टार, चाणक्य इलेवन, सिविल सर्विसेज इलेवन और सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी की टीम भाग ले रही है।