नही रहे दिग्गज मिडिलवेट मुक्केबाज मर्विन हेगलर
स्पोर्ट्स डेस्क : मुक्केबाजी के इतिहास के महानतम मिडिलवेट मुक्केबाजों में आने वाले मर्विन हेगलर की 66 वर्ष की आयु में मौत के बाद उनके कुछ यादगार लम्हों की चर्चा हो गयी. 1973 से लेकर 1987 तक बॉक्सिंग का हिस्सा रहे हेगलर ने इस खेल के गोल्डन पीरियड के में कुछ बेहतरीन बाउट डिलिवर किये.
उनके नाम रिकॉर्ड 62-3 मैच रहे जिसमें दो मैच ड्रॉ और 52 मैच नॉकआउट थे. उनका चर्चित मैच 1985 का सीजर्स पैलेस में थॉमस ‘हिटमैन’ हर्न्स के खिलाफ खेला था जो 8 मिनट से कुछ ही पल अधिक चला. इस मैच को अभी तक का क्लासिक मैच माना गया है.
हेगलर की वाइफ केन ने फेसबुक ने इस दिग्गज मुक्केबाज के निधन की खबर साझा की. केन ने लिखा, मुझे माफ कीजिए, मुझे एक दुखद घोषणा करनी है. दुर्भाग्य से आज मेरे पति मार्वलस मर्विस का यहाँ न्यू हैंपशर में उनके घर पर मौत हो गयी. हमारा परिवार आग्रह करता है कि इस मुश्किल के टाइम में आप हमारी निजता का सम्मान करेंगे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos