बागपत में मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/08/Untitled-30-copy-12.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/08/Untitled-29-copy-9.jpg)
बागपत : जिले के रमाला (Ramala) इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) में एक शातिर बदमाश (Vicious crooks) को गिरफ्तार (Arrest) कर उसके पास से एक तमंचा व एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) बरामद की है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह (Superintendent of Police Abhishek Singh) ने यहाँ कहा कि आज सुबह समय करीब 10 बजे रमाला थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान (Checking expedition) चलाया।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/08/Untitled-30-copy-11.jpg)
चेकिंग के दौरान असारा गांव के पास जंगल मे बूढ़पुर रोड पर पुलिस को मोटरसाइकिल (Byke) पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए जिनको पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों रुकने के बजाय फायरिंग (Firing) कर तेजी से भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और एक शातिर बदमाश सोनू (Sonu) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त का एक साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी हैं। उन्होंने बताया कि गोली लगने से अभियुक्त सोनू (Sonu) घायल हो गया।