मनोरंजन

Video- अब सलमान खान ने किया कैटरीना कैफ से ‘दिल दियां गल्ला’

फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्देशक अली अब्बास जफर का कहना है कि फिल्म का नया गीत ‘दिल दियां गल्ला’ एक प्यार भरा गाना है, जो यश चोपड़ा के गीतों की याद दिला देता है. सलमान खान व कटरीना कैफ अभिनीत इस गीत को ऑस्ट्रिया में शूट किया गया है.Video- अब सलमान खान ने किया कैटरीना कैफ से 'दिल दियां गल्ला'

जफर ने जारी बयान में कहा, “मैं हमेशा से यश चोपड़ा के रोमांटिक गीतों को श्रद्धांजलि देना चाहता था जिन्हें मैं प्यार करते हुए बड़ा हुआ और मैं रोमांचित हूं कि मुझे आखिरकार ‘दिल दियां गल्ला’ जैसा गाना मिला, जो उन उत्कृष्ट और खूबसूरत प्यार भरे गीतों की तरह है जिनके लिए यह बैनर पीढ़ियों तक याद किया जाता है.”

Dil Diyan Gallan Song | Tiger Zinda Hai | Salman Khan, Katrina Kaif | Atif Aslam | Vishal & Shekhar

उन्होंने कहा, “यह गीत यश चोपड़ा के उत्कृष्ट गीतों की तरह ही है. स्कूल के समय के रोमांस की मासूमियत से प्रेरित होने के साथ परिपक्व व गहरे प्यार पर आधारित है.” इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए इस गीत को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है और आतिफ असलम ने इसे अपनी आवाज दी है. कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेट ने इस गीत का निर्देशन किया है. फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. 

Related Articles

Back to top button