मनोरंजन

VIDEO: खुद के बेटे ने निरहुआ को बनाया बेवकूफ, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ ने अपने बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है. इसमें दोनों के बीच में कुछ संवाद है. वीडियो में बड़ी चालाकी से निरहुआ के बेटे ने पिता को बातों में फंसा दिया और निरहुआ चकित रह गए.

निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे अमितलाल यादव के साथ एक lip sync वीडियो शेयर किया है. निरहुआ बेटे को होमवर्क ना करने के कारण सजा देने की बात कह रहे हैं. इसपर बेटे अमितलाल ने बड़े मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और अपने पापा को बेवकूफ बना दिया.

निरहुआ ने कैप्शन में लिखा- “Duet with junior Nirahua,”. इस फनी वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसे एक दिन के भीतर ही काफी व्यूज मिल चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BmbJnxsHU25/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

इससे अलग निरहुआ इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें उनके साथ अम्रपाली भी होंगी. शो का नाम ‘हीरो वर्दीवाला’ होगा. जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा. इसमें इन दोनों कलाकारों के अलावा करन पांडे, विक्रांत सिंह राजपूत, संजय पांडे और कनक पांडे भी मुख्य भूमिका में होंगे.

Related Articles

Back to top button