अन्तर्राष्ट्रीय
Video: दुनिया की सैर पर निकला नासा का सुपर प्रेशर बैलून

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सुपर प्रेशर बैलून(एसीपीबी) को सफलतापूर्वक लांच किया है। इसके जरिए नासा दुनिया के पर्यावरण की जानकारी जुटा कर सस्ता माध्यम तैयार करना चाहता है। न्यूजीलैंड के वनाका हवाई अड्डे से लांच किए गए इस गुब्बारे में एक कॉम्पटन स्पेक्ट्रोमीटर एंडइमेजर गामा-रे दूरबीन है।
गुब्बारे का आकार 5.32 लाख घन मीटर है। वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि कि एसपीबी लंबी अवधि (100 दिन से ज्यादा) तक नजदीकी पर्यावरण में रहते हुए काम कर सकता है। उड़ान के दो घंटे आठ मिनट बाद यह गुब्बारा 33.5 किमी की ऊंचाई पर पहुंच गया था। इसी ऊंचाई पर रहते हुए यह वातावरण से जुड़े आंकड़े जुटाएगा।
गौरतलब है कि गुब्बारा हवा की गति और दिशा के आधार पर घूमेगा। नासा की योजना भविष्य में एसपीबी के उन्नत संस्करण भी लांच करने की है।



