वीडियो

VIDEO: दो लड़कियों की बीच सड़क पर हुई खतरनाक लड़ाई, कुछ ही मिनटों में हो ट्रैफिक जाम

इन्टरनेट पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता हैं. ऐसे में जब लोगो को कोई अनोखी या दिलचस्प चीज दिख जाए तो उसे सबसे ज्यादा शेयर मिल जाते हैं. वैसे देखा जाए तो इन्टरनेट पर लड़कियों के विडियो सबसे अधिक वायरल होते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों एक विडियो इन्टरनेट पर खूब वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में दो लड़कियां बीच सड़क पर लड़ाई करती हुई दिखाई दे रही हैं. लड़ाई भी कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि बिलकुल मारा-कुटी वाली. हद तो तब हो गई जब इनकी लड़ाई की वजह से बड़ा ट्रैफिक जाम तक लग गया. आइए विस्तार से जाने क्या हैं पूरा मामला…VIDEO: दो लड़कियों की बीच सड़क पर हुई खतरनाक लड़ाई, कुछ ही मिनटों में हो ट्रैफिक जाम

जानकारी के मुताबिक ये वायरल विडियो राजस्थान के जयपुर का हैं. यहाँ हाल ही में स्कूटी चला रही दो लड़कियों की जोरदार फाइट हो गई. वहां मौजूद लोगो की माने तो ये फाईट एक दुसरे को रोड पर साइड ना देने की वजह से शुरू हुई थी. शुरुआत में तो ये बातों वाली लड़ाई ही थी लेकिन जब लड़कियों ने अपना आपा खोया तो ये एक दुसरे से भीड़ गई.

जल्द ही इन दोनों लड़कियों की लड़ाई की वजह से सड़क पर भयंकर ट्रैफिक जम लग गया. जब लोगो ने सड़क पर दो लड़कियों को लड़ते हुए देखा तो वो भी मनोरंजन के लिए वहीँ रुक गए. और जैसा कि आप सभी जानते हैं जब कोई ऐसा नज़ारा हो रहा हो तो लोगो के मोबाइल फोन विडियो बनाने के लिए पहले निकल जाते हैं. बस ऐसा ही यहाँ भी हुआ. जब कुछ युवकों ने बीच सड़क लड़कियों को आपस में भीडते हुए देखा तो उनके विडियो बना लिए और फिर इन्टरनेट पर भी डाल दिए. अब ये विडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहे हैं.

विडियो देखने पर पता चलता हैं कि जब ये लड़कियां लड़ाई कर रही होती हैं जब कुछ लोग इन्हें छुडाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन इसका कोई फायदा नज़र नहीं आता हैं. विडियो में मौजूद गुलाबी टॉप वाली लड़की तो गुस्से में दूसरी लड़की को पेट पर जोर से लात भी मार देती हैं. हालाँकि इसके बाद एक युवक इन्हें रोकने बीच में आता हैं. इस विडियो में कुछ लोग इस लड़ाई की वजह से लगा ट्रैफिक भी क्लियर करते हुए नज़र आ रहे हैं. वहां किसी ने भी नहीं सोचा था कि दो लड़कियां इतना बड़ा ट्रैफिक जाम भी कर सकती हैं.

गौरतलब हैं कि सड़कों पर गाड़ी चलाने वालो के बीच लड़ाई झगड़ा होता देखना आम बात हैं. हमे आए दिन ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं. कई बार ये बातों का झगड़ा हाथापाई पर भी उतर जाता हैं. लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता हैं जब ये लड़ाई कोई दो लड़कियों के बीच हो रही हो. इसी बात के चलते ये विडियो आज इतना वायरल हो गया हैं. बरहाल आप भी इस विडियो को यहाँ देख सकते हैं.

देखे विडियो:

Watch: 2 girls fight on road in Jaipur

वैसे आपकी इस विडियो के बारे में क्या राय हैं? यदि आपका रास्ते में किसी से इस तरह का झगड़ा हो जाए तो क्या आप हाथापाई पर उतर आएँगे? क्या आपके साथ पास्ट में कभी ऐसा कुछ हुआ हैं? अपने जवाब कमेन्ट में जरूर दीजिएगा.

Related Articles

Back to top button