VIDEO: धोनी का सटीक थ्रो, क्रीज से बाहर राहुल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 12 के 18वें मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर दर्शक और कमेंटेटर भी हैरान रह गए.
दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब की पारी के 13वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज रवींद्र जडेजा गेंदबाजी के लिए आए. उस समय किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल स्ट्राइक पर मौजूद थे. रवींद्र जडेजा के इस ओवर की चौथी गेंद को केएल राहुल ने ऑन साइड की तरफ धकेल कर सिंगल लेना चाहा और क्रीज से बाहर निकल गए, तभी विकेट के पीछे धोनी ने चतुराई और फुर्ती का परिचय देते हुए गेंद स्टंप पर मार दी.
Déjà vu – Dhoni creates magic, but bails still don't fall https://t.co/uH3IcxvIpw
— Tarun Singh Verma 🇮🇳 (@TarunSinghVerm1) April 6, 2019
इसके बाद जो कुछ हुआ उस पर किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. धोनी का थ्रो स्टंप पर तो लगा लेकिन, बेल्स स्टंप्स से नीचे नहीं गिरी. गेंद जैसे ही स्टंप्स से टकराई तो बेल्स जल उठी मगर स्टंप्स से नीचे नहीं गिरी.इस वजह से केएल राहुल रनआउट होने से बच गए, क्योंकि बेल्स के नहीं गिरने से उन्हें इसका फायदा मिल गया. केएल राहुल ने इस मैच में 47 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.