अजब-गजब

VIDEO: फेरो के दौरान ईशा की आँखों से निकल पड़े आंसू, माँ ने लगाया गले

देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के चर्चे ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. इस शादी को भारत की ही नहीं बल्कि पुरे एशिया की सबसे बड़ी शादी बताया जा रहा हैं. गौरतलब हैं कि 12 दिसंबर को मुंबई में अंबानी के ‘अन्टिला’ हाउस में ईशा और आनंद हमेशा के लिए एक दुसरे के हो गए. इस शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने सिरकत की थी. शाहरुख, सलमान, आमिर से लेकर ऐश्वर्या, आलिया, दीपिका और प्रियंका तक हर कोई यहाँ मौजूद था. हालाँकि इन सभी सितारों में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक अहम रोल रहा हैं.

कन्यादान में भावुक हुए मुकेश अंबानी

दरअसल ईशा के कन्यादान के समय अमिताभ बच्चन कन्यादान का मतलब समझाते हुए नज़र आए. उधर अमिताभ बच्चन का नरेशन चल रहा था तो दूसरी और ईशा का कन्यादान हो रहा था. ये पूरा नज़ारा काफी इमोशनल कर देने वाला था. खासकर कि ईशा के पिता मिस्टर मुकेश अंबानी तो पूरी तरह भावनाओं में बह गए और उनकी आँखों से आंसूं निकल आए. आखिर एक कन्यादान किसी भी बाप के लिए काफी भावुक कर देने वाला पल होता हैं. इस कन्यादान में मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी की सभी जिम्मेदारियां उनके पति आनंद पिरामल को सौप दी.

सात फेरे लेते समय इमोशनल हुई ईशा अंबानी

कन्यादान के बाद 7 फेरे करवाए गए. अग्निकुंड के आसपास सात बार फेरे लेते हुए ईशा और अंबानी ने सात जन्मों तक एक दुसरे के साथ रहने की कसमे खाई. फेरे समाप्त होने के बाद उन्होंने मुकेश और नीता अंबानी से आशीर्वाद लिया. फेरो के बाद ईशा बेहद भावुक हो गई थी और उनकी आखों से आंसूं निकल आए थे. जिसके बाद उनकी माँ नीता अंबानी ने उहे गले लगाकर प्यार किया. ये पूरा नज़ारा काफी दिल छू लेने वाला था.

फेरे का विडियो हो रहा वायरल

ईशा के कन्यादान और फेरो का ये विडियो अब इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में अंबानी परिवार के साथ मेहमानों में अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हिलेरी क्ल‍िंटन, भारत के पूर्व प्रेसिडेंट प्रणव मुखर्जी और साउथ फिल्मों के बादशाह रजनीकांत भी दिखाई दे रहे हैं. ईशा की शादी के बाद से ही आम जनता उनकी फोटो और विडियो का इंतज़ार कर रही थी. शादी की तस्वीरें तो कुछ ही घंटो बाद वायरल हो गई थी लेकिन शादी से जुड़ा अहम विदोए दर्शको को देखने को नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में अब ये इंतज़ार भी ख़त्म हुआ हैं. आप ईशा के कन्यादान, मंडप और सात फेरो का ये विडियो यहाँ देख सकते हैं.

देखे विडियो:

Video Player

बताते चले कि 12 दिसंबर को हुई इस शादी में करीब 72 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. वहीँ शादी की सभी रस्मों और शॉपिंग को मिलकर करीब 7 अरब रुपए खर्च हुए हैं. बस यही वजह हैं कि इस शादी के चर्चे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. गौरतलब हैं कि इसके पहले उदयपुर में शादी का संगीत समारोह भी रखा गया था. इस समारोह में सभी बॉलीवुड हस्तियों ने डांस किया था. ये किसी बॉलीवुड अवार्ड शो जैसे इवेंट से कम नही था.

Related Articles

Back to top button