Video : अनंतनाग में जिंदा पकड़ा गया आतंकी… देखिये कई चौंकाने वाले खुलासे !
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक बैंक के पास सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घेराबंदी शुरू की और एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को जिंदा दबोच लिया गया,हालांकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। जानकारी के मुताबिक दोनों आतंकवादी अनंतनाग में एटीएम को लूटने के इरादे से पहुंचे थे। ये बैंक के पास पहुंचे ही थे और इससे पहले कि दोनों अपने मंसूबे में कामयाब हो पाते सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दोनों को घेर लिया गया। मुठभेड़ के बाद एक आतंकी मौके से भाग निकला जबकि दूसरा आतंकवादी सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ गया। इस आतंकवादी ने पूछताछ के दौरान काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
ये भी पढ़े: ना ही सचिन तेंदुलकर, ना ही विराट…इस खिलाड़ी की जबरा फैन हैं कैटरीना कैफ !
जिंदा पकड़े गए आतंकवादी के कबूलनामे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने कहा है कि ”मुझे बंदूक चलाना नहीं आता। साथी (हैंडलर) ने बैंक के पास आकर मुझसे कहा कि राइफल छीनो, नहीं तो तुम्हें मार देंगे।” इस वीडियो में आतंकी ने अपना नाम मुनीर और पिता का नाम गुलाम हसन मल्लाह बताया है, वह गणेशपुरा बिजबेहरा का रहने वाला है। आतंकवादी मुनीर ने बताया है कि उसके दूसरे साथी आतंकी का नाम राजा था। इस आतंकवादी ने खुलासा किया है कि इनके हैंडलर्स ने इन्हें साफ-साफ हिदायत दी हुई थी कि अगर वो जवानों की राइफल छीन कर नहीं लाए तो उन्हें मार डाला जाएगा। सुरक्षा बलों से मुठभेड़ दौरान आतंकी राजा भाग निकला। आतंकी राजा के पास एक पिस्तौल थी।
आतंकी मुनीर ने बताया कि वो और उसका साथी आतंकी राजा, ग्वारीपुरा से किराए की टाटा सूमो में सवार होकर अनंतनाग पहुंचे थे। बैंक लूट को अंजाम देकर इसी गाड़ी से वापस भागने की प्लानिंग थी। शुक्रवार दोपहर के समय ये अनंतनाग के मेंहदी कदाल क्षेत्र स्थित जम्मू एंड कश्मीर बैंक की शाखा में घुस गए। वहां तैनात सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, लेकिन सीआरपीएफ ने बैंक लूटने की साजिश नाकाम कर दी। आतंकवादियों की फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था। दो आतंकवादियों में से एक भागने में सफल हो गया, जबकि दूसरे आतंकी को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा। अब इसी आतंकवादी का कबूलनामा सुर्ख़ियों में बना हुआ है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के जिंदा पकड़े जाने की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई आतंकवादी जिंदा पकड़े गए हैं और उन्होंने इस बात का विस्तार से खुलासा किया है कि कैसे उन्हें पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी जाती है और फिर वारदातों को अंजाम देने के लिए भारत में भेज दिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया आतंकवादी और उसका फरार साथी, दोनों आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखते हैं। आतंकी संगठन इन आतंकियों से किस तरह से काम लेते हैं, ये इस आतंकी के कबूलनामे से साफ है। आतंकी संगठन इनसे हिंसा और दहशत फैलाने के अलावा बैंक लूटने और जवानों से हथियार छीनने का भी काम ले रहे हैं।