
RCB ने शुक्रवार को हुए IPL के एक मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हराया। इस जीत में कप्तान विराट कोहली कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, उन्हें 17 वर्षीय अफगानिस्तान के लेग स्पिनर मुजीब उर रहमान ने शानदार गूगली गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि इस मुकाबले में खुद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को चीयर करने स्टेडियम में मौजूद थीं।

इस मैच में एक बेहद हसीन वाकया उस वक्त कैमरे में कैद हो गया जब अनुष्का ने मैदान पर खेल रहे विराट कोहली को एक फ्लाइंग किस भेजा। इस एक फ्लाइंग किस ने दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग को बयां किया। मगर मैच खत्म होने के बाद जो हुआ उसका तो वीडियो तक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल मैच के बाद विराट कोहली अनुष्का को ढूंढते नजर आए। उन्होंने फोन पर अनुष्का से बात की। आखिरकार विराट को दीवार के दूसरी तरफ अनुष्का दिखाई तो दीं लेकिन उनसे मिलना नहीं हो सका। ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि यह पहला मौका था जब अनुष्का विराट को शादी के बाद IPL के किसी मैच में चियर करने स्टेडियम तक पहुंची थी। मैच के दौरान अनुष्का और एक्ट्रेस प्रीटि जिंटा साथ-साथ नजर आए। प्रीटि पंजाब टीम की को-ऑनर हैं और हर मैच में अपनी टीम को चियर करने स्टेडियम पहुंचती हैं।