स्पोर्ट्स

VIDEO: आखिरी गेंद पर चाहिए थे 6 रन, लेकिन हुआ कुछ ऐसा की बिना बैट लगाए जीत गये मैच

क्रिकेट के मैदान पर एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, मुंबई के आदर्श क्रिकेट क्लब के ग्राउंड पर देसाई और जुनी डोम्बीवली के बीच मैच के दौरान एक टीम ने विपक्षी गेंदबाज की गलती की वजह से एक गेंद पर बिना अपने बल्लेबाजों के शॉट लगाए 6 रन बना लिए.

VIDEO: आखिरी गेंद पर चाहिए थे 6 रन, लेकिन हुआ कुछ ऐसा की बिना बैट लगाए जीत गये मैचगेंदबाज की इस बेवकूफी भरी गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बैटिंग करने वाली टीम को जीत के लिए मैच की आखिरी गेंद पर 6 रन की जरुरत थी. लेकिन जब उस टीम ने जीत दर्ज की, तब भी मैच में एक गेंद फेंकी जानी बाकी थी.

https://twitter.com/Amit_smiling/status/1082707807307264000

 

डोम्बीवली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देसाई की टीम को 76 रन का टारगेट दिया था, लक्ष्य का पीछा करने उतरी देसाई टीम को आखिरी गेंद पर 6 रन की जरुरत थी. आखिरी ओवर में डोम्बीवली के गेंदबाज ने ऐसा ओवर डाला जिसने सभी को हैरान कर दिया.

दरअसल, डोम्बीवली टीम का यह गेंदबाज इस आखिरी गेंद को छह बार फेंकता है. सभी ऑफ स्टंप के बाहर, लेकिन सभी गेंदें वाइड थी. उसकी हर गेंद वाइड बॉल करार दी जाती है और देसाई टीम बिना अपने बल्लेबाजों के शॉट लगाए एक गेंद बाकी रहते यह मैच जीत लेती है.

Related Articles

Back to top button