ज्ञान भंडार
Video: इंसान ही नहीं यहां तो भूत भी आते जिम
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/l_bhoot-1462603135.jpg)
इंसानो को बॉडी बनाते और जिम जाते आपने बहुत देखा और सुना होगा लेकिन क्या आपको मालूम है कि भूत भी बॉडी बनाते हैं। जी हां चिली में एक ऐसी जगह है जहां भूत रात को अपनी बॉडी बनाने हैं। उत्तर चिली के एक व्यक्ति ने इस फुटेज को अपने कैमरे में कैद करके इंटरनेट डाला था।
कहा जाता है यहां अचानक ही मशीने चलने लगती है ऐसा लगता है जैसे कोई अदृश्य-शक्ति वर्कआउट कर रही हो। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे चेस्ट वाली मशीन अपने आप हिलने लगती है ऐसा लगेगा जैसे कोई बॉडीबिल्डर एक्सरसाइज कर रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि उस मशीन पर कोई दिखाई नहीं देता है।
देखे वीडियो-
यह जिम एक कब्रिस्तान के पास है। इस वीडियो को सोशल साइट पर खूब देखा जा रहा है। वीडियो देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि क्या भूत भी जिम जाते हैं।