VIDEO: ईरानी कप के दौरान बाल-बाल बचे अंपायर सीके नंदन
डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले जा रहे ईरानी कप मैच के चौथे दिन बीच मैदान पर बड़ा हादसा टल गया। मैच के दौरान अंपायरिंग कर रहे अंपायर सीके नंदन बाल-बाल बचे।बता दें कि घटना चौथे दिन के दूसरे सेशन की है, जब आदित्य सरवटे के ओवर में हनुमा विहारी ने एक रन के लिए डीप में शॉट लगाया। वहां मौजूद फील्डर ने गेंद पकड़कर गेंदबाज सरवटे की ओर थ्रो की, लेकिन गेंद सीधा अंपायर सीके नंदन के सिर के पिछले हिस्से में लगी, जिससे वो घायल हो गए। हालांकि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
गेंद सिर पर लगते ही सीके नंदन मैदान पर बैठ गए। इसके बाद दूसरे अंपायर ने तुरंत फीजियो को मैदान पर बुलाया गया और नंदन को बाहर ले जाने की गुजारिश की। हालांकि, सीके नंदन ने कुछ देर तक रुकने के बाद अंपारिंग जारी रखने का फैसला किया।
देखें वीडियोः
Ouch! Throw from deep knocks down umpire https://t.co/H9odf7MRpb
— Neelam Tripathi (@NeelamTri) February 16, 2019
शानदार फॉर्म में चल रहे हनुमा विहारी (नाबाद 180 रन) की मदद से शेष भारत टीम ईरानी कप में रणजी चैंपियन विदर्भ को 280 रन का लक्ष्य देने में सफल रही। चौथे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया ने तीन विकेट पर 374 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। पांचवें दिन का खेल खेला जा रहा है।