Video: केएल राहुल बदलेंगे क्रिकेट का ट्रेंड, किया ये बड़ा खुलासा


दरअसल, इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के शानदार बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 60 गेंद पर 94 रनों की पारी खेली और 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। किंग्स इलेवन पंजाब की इस हार से केएल राहुल काफी इमोशनल हो गए और उनके रोने तक नौबत आ गई।
Play hard, play fair! Respect comes first. ✊🏽
Super knock, by a super player and an even better friend @klrahul11 #MIvKXIP @mipaltan @lionsdenkxip pic.twitter.com/dNvF7BUqn0
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 17, 2018
दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल ने कहा कि जब वह और हार्दिक फिल्ड पर आए तो दोनों एक दूसरे को जीतना चाहते थे। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों मे अपने जर्सी का आदान-प्रदान किया। इस दौरान राहुल ने कहा, ‘यह आईपीएल की सुंदरता है। हम वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं, हम आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं और हम सभी इस खिताब को जीतना चाहते हैं। भले ही हम 300 दिन देश के लिए साथ क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन इन दो महीनों में जब हम आईपीएल खेलते हैं, तो हम मैदान पर कोई दोस्ती नहीं करते हैं।’