राष्ट्रीय

Video: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पहाड़ से भरभराकर गिरने लगे पत्थर, मचा हड़कंप

1-1449483896चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 21 पर मंडी से करीब 30 किलोमीटर दूर कुल्लू की ओर दवाडा में ज़बरदस्त भूस्खलन हो गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ख़ास बात यह भी है की इस भूस्खलन का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल और हैंडी कैमरों में कैद कर लिया।      

दरअसल, सुबह करीब साढ़े 9 बजे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर एक पहाड़ में से पत्थर भरभराकर गिरने लगे।  इसके बाद इस मार्ग पर से यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय यह पहाड़ गिरा उस समय 2 दर्जन वाहन सड़क पर मौजूद थे। आनन-फानन में लोगों ने वाहन छोड़ कर मौके से भागना ही मुनासिब समझा। हालांकि जिस समय पहाड़ गिरा उस समय नीचे कोई वाहन नहीं था लेकिन एक प्राईवेट बस इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।

अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने के समाचार नहीं है, लेकिन सड़क के दोनों ओर हजारों वाहनों की कतारें लग गई। प्रशाशन ने कुल्लू की ओर से वाया बजौरा और मंडी की ओर से वाया कटौला वाहन भेजने शुरू कर दिए हैं।

 

Related Articles

Back to top button