जाधव और धोनी की अपील का अंपायर पर कोई प्रभाव नहीं हुआ और अंपायर ने LBW की यह अपील ठुकरा दी। इस बीच नीशम चतुराई दिखाना चाह रहे थे और वह रन चुराने की कोशिश में बाहर निकल पड़े।नॉन स्ट्राइक पर खड़े मिचेल सेंटनर ने नीशाम को रोकना चाहा। मगर जब तक नीशाम संभल पाते धोनी ने अपनी चतुराई दिखाते हुए उनके क्रीज छोड़ते ही गिल्लियां बिखेर दीं और अब रन आउट की अपील मांग ली। बाद में थर्ड अंपायर ने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे नीशाम को आउट करार दिया।
नीशाम ने कीवी टीम की ओर से सर्वाधिक 32 बॉल पर 44 रन (4 चौके और 2 छक्के) बनाए। यह सातवां झटका लगते ही मेजबान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। कीवी टीम ने यह मैच 35 रन से गंवा दिया। धोनी की इस फुर्ती की तारीफ आईसीसी ने भी ट्वीट कर की है। आईसीसी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब धोनी क्रीज के पीछे हों, तो भूलकर भी अपनी क्रीज नहीं छोड़ते।’
पांच मैच की वन-डे सीरीज 4-1 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम का लक्ष्य 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैच की टी-20 श्रृंखला भी अपने नाम करने की होगी।