
लड़कियां कभी फैशन में पीछे नहीं रहती है। हर कोई फैशन एक दीवाना है। ऐसे में लड़कियां कुछ ज्यादा ही है। आजकल लड़कियों के फैशन में सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रही है फशनेबल स्लीपर्स। जी हाँ, आजकल हर जगह फशनेबल स्लीपर्स ट्रेंडिंग कर रही है लड़कियां हर दिन शॉपिंग करने जा रही है। हर दिन नई नई स्लीपर्स खरीद रही है और काफी खर्च भी कर रही है। ऐसे में आज हम आपका खर्च बचाने आए है।
आप सादी सिम्पल स्लीपर को भी अपने घर में ही डेकोरेट कर सकती है इसके लिए सिर्फ आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी जो आपको काफी सस्ते मिल जाएंगे। इस विडियो में वो तकनीक दी गई है जिससे की आप आराम से अपनी स्लीपर को डेकोरेट कर सकते है। देखने में सच में यह बहुत ही खूबसूरत लगेगी।
Chinelo decorado com pérolas muito fácil by cida reis