VIDEO: दर्द से कराह रही थी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, और बॉयफ्रेंड जमाए जा रहा था मुक्के और फिर…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/08/oe711bso_nargis-fakhri-viral-video_625x300_11_August_18.jpg)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) वरुण धवन के साथ ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुकी है और हॉलीवुड फिल्म ‘स्पाई’ में अपने हाथ भी आजमा चुकी हैं. आने वाले दिनों में उनके पास कई शानदार प्रोजेक्ट हैं. नरगिस फाखरीअपनी फिल्मों जितनी ही आदित्य चोपड़ा के साथ दोस्ती की वजह से भी सुर्खियों में रही हैं. लेकिन नरगिस फाखरी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें नरगिस फाखरी जिम में बॉक्सिंग प्रैक्टिस कर रही हैं, लेकिन उनके साथ प्रैक्टिस कर रहा शख्स उनकी पंच मार-मारकर बुरी हालत कर देता है. नरगिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसे एक दिन के अंदर 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
https://www.instagram.com/p/BmUlASVBeYN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
नरगिस फाखरी पर पंचों की बरसात करने वाला यह शख्स मैट अलोंजो है. मैट अलोंजो नरगिस फाखरी के बॉयफ्रेंड हैं, और इन दिनों नरगिस फाखरी अमेरिका में उनके साथ समय गुजार रही हैं. नरगिस फाखरी और मैट इस वीडियो में मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हालांकि मैच अपने पंचों से नरगिस फाखरी को हिलाकर रख देते हैं, और वे चिल्लाती हैं. उसके बाद मैट नरगिस को पंच जमाने का मौका देते हैं और वे भी हाथ आजमाती हैं.
#Repost @mattalonzo with @get_repost ・・・ When she tries to act like you… 🤦🏽♂️😂 @nargisfakhri 💛 She’s good though! #rollercoaster #mattandnargis #nargisfakhri #mattalonzo