अन्तर्राष्ट्रीय

VIDEO: पाक नेता ने खोया आपा टीवी शो के दौरान मंत्री को जड़ा थप्पड़

एजेंसी: पाकिस्तान में निजीकरण मामलों के मंत्री डेनियल अजीज को टीवी पर चर्चा के दौरान इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक वरिष्ठ नेता ने थप्पड़ मार दिया। जिओ न्यूज की वेबसाइट पर 36 सेकेंड के क्लिप में दिखता है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता नइमुल हक और अजीज मंगलवार को ‘आपस की बात’ कार्यक्रम में एक दूसरे की पार्टी पर तीखा हमला कर रहे थे।

VIDEO: टीवी शो के दौरान पाक मंत्री को पड़ा थप्पड़, इस नेता ने खोया आपाइसी दौरान अजीज ने आक्रामक तेवर अख्तियार करते हुए हक को संबोधित करते हुए कहा, ‘क्या मैं आपसे डरता हूं, आपके जैसे चोरों से डरता हूं।’ अजीज ने जब उन्हें चोर कहा तो हक ने अपना आपा खो दिया। थप्पड़ खाने के बाद भी अजीज शांत बने रहे और उनसे कहा, ‘मुझे थप्पड़ मारने की हिम्मत कैसे हुई।’ इस पर हक ने कहा, ‘आपने मुझे चोर कहने की हिमाकत कैसे की।’

यह पहली बार नहीं है जब हक इस तरह के विवादों में फंसे हैं। वर्ष 2011 में टीवी के एक शो के दौरान उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता जमील सूमरो पर पानी भरा ग्लास फेंक दिया था।

देंखे वीडियो-

 

 

Related Articles

Back to top button