अपराधवीडियो

VIDEO: पिता की गैरमौजूदगी में बेटे ने अपनी ही माँ का बनाया शर्मनाक वीडियो जिसे देख बाप के भी उड़ गये होश!!

इस दुनिया में एक माँ ही ऐसी होती है जिसे भगवान से भी ऊँचा दर्जा दिया गया है और इस दुनिया की हर माँ के लिए उसका बच्चा उसके लिए जान से भी ज्यादा प्यारा होता है वो उसकी हिफाजत के लिए अपनी जान लड़ा देती है |माँ तो वो होती है जो खुद भूखी सो जाती है लेकिन अपने बच्चे को भरपेट खाना खाए बिना सोने नहीं देती |इसीलिए एक माँ को ममता की मूरत कहा जाता है|

वैसे तो हम सभी ये सारी बातें बचपन से ही मां के बारे में सुनते आए है लेकिन क्‍या आपको पता है कि कलयुग में कुछ भी होना संभव है। जी हां आज के समय में किसी बिह रिश्ते में कोई मर्यादा ही नहीं बची है और ना ही रिश्तों का कोई मोल बचा है और यही वजह है की जिस तरह से हर रिश्ते में बदलाव आया है ठीक वैसे ही आज के समय में मां की परिभाषा भी शायद बदल चुकी है और ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद कहेंगे आप खुद ये बात कहने पर मजबूर हो जायेंगे ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला है जिससे की माँ नाम की प्रतिष्ठा और गरिमा को मिट्टी में मिला दिया हैं। अक्‍सर हम सभी यही सुनते है की एक माँ अपने बच्चे पर आंच भी नहीं आने देती लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ का एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे जसप्रीत नाम की एक महिला अपनी साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को बड़ी ही बेरहमी से बोरे में भर कर पीट रही है |

एक औरत को जहाँ ममता की मूरत कहा जाता है वही इस औरत की ऐसी हैवानियत वो भी अपनी ही बच्ची के साथ शायद ही किसी ने देखी होगी बता दे मासूम के साथ जुल्म ढाने वाली 31 साल की औरत मनमोहन सिंह की पत्नी है। आपको बता दें कि ये मनमोहन की दूसरी शादी थी वहीं उसकी पहली बीवी की मौत कैंसर के कारण हो गई थी।

जानकरी के मुताबिक बताया जा रहा है की जसप्रीत के पति की मौत एक एक्सीडेंट में करीब 6 साल पहले हो गई थी। इसके बाद उसकी जसप्रीत से मुलाकात हुई थी। दोनों ने बाद में शादी कर ली थी। लेकिन मनमोहन को क्या पता था की उसकी ये दूसरी पत्नी उसकी बच्ची के लिए हैवान बन जाएगी |

इस विडियो में आप देखेंगे की सबसे पहले तो उसने उस 5 साल की सौतेली बेटी को बोरी के अन्दर भर लिया और फिर उस बोरी को जोर जोर से हिलाकर उसे डराती धमकाती हैं। बच्ची रोती हैं, चिल्लाती हैं लेकिन इस सौतेली माँ का दिल नहीं पिघलता हैं बल्कि कहती है की उसकी ऐसी ही आवाजे वो हमेशा सुनना चाहती है |बता दे इस वायरल विडियो में कुछ दुसरे बच्चे भी आसपास दिखाई दे रहे हैं।

वहीं आपको जानकर और हैरानी होगी कि ये वीडियो उस लड़की के बड़े भाई ने बनाई है उसका ये वीडियो बनाने का मकसद ये था कि वो अपने पिता को बताना चाहता था कि उसकी सौतेली माँ उनके घर में ना होने पर कितना अत्याचार करती हैं। और जब मनमोहन ने इस विडियो को देखा तो उसकी भी रूह काँप उठी उसने बिना कुछ सोचे समझे महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी

Related Articles

Back to top button