VIDEO: बीच मैदान लड़-भिड़े ईशांत और वॉटसन

इंडियन टी-20 लीग में मंगलवार रात चेन्नई ने दिल्ली को मात दी। दिल्ली के गेंदबाजों पर चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन कहर बनकर टूटे। उन्होंने न सिर्फ इनकी गेंदों को बेदर्दी से बाउंड्री पार पहुंचाया बल्कि मैदान के भीतर भी इनसे टकराते नजर आए।
बस फिर क्या था गुस्से से तमतमाए वॉटसन ने ईशांत को अंगुली क्या दिखाई ईशांत भी अपना आपा खो बैठे। दोनों के बीच बहस हुई। तभी श्रेयस अय्यर और अंपायर ने आकर दोनों को अलग किया। इसके बाद तो मैच का रोमांच और बढ़ गया।
नीचे देखिए वीडियो
https://twitter.com/AnkushD86744515/status/1110589803010105345
कुछ देर बाद शेन वॉटसन फिर विरोधी गेंदबाज के लगभग सामने आ गए। इस बार गेंदबाज ईशांत नहीं बल्कि कागिसो रबाडा थे। रबाडा जब पारी का छठा ओवर फेंक रहे थे तब वॉटसन ने उनकी पहली ही गेंद पर एक रन लिया। इस बार भी वे रबाडा से टकराते-टकराते बचे। अब रबाडा उनसे बहस करने लगे।
वॉटसन से गरमा-गरमी के बाद चेन्नई के बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया। शुरुआत सुरेश रैना ने की, जिन्होंने ईशांत शर्मा के ओवर में लगातार 3 चौके जड़ दिए। रैना ने ईशांत शर्मा के इस ओवर में कुल चार चौके लगाए।