VIDEO: ‘बूम बूम अफरीदी’ का कहर, 17 गेंदों में ठोके 59 रन, देखें 7 गगनचुंबी छक्के…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/2018_12image_19_44_563815840shahidafridi-ll.jpg)
पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी-10 लीग में धमाकेदारी पारी की मदद से अपनी टीम को जीत दिलाई। शारजाह में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में ‘बूम बूम अफरीदी’ ने ताबड़तोड़ 17 गेंदों पर नाबाद 59 रन धुआंधार पारी खेली।
अफरीदी की कप्तानी पारी की बदौलत पख्तूंस ने नॉदर्न वॉरियर्स को 13 रन से हराकर कर टी-10 लीग में अपनी चौथी जीत दर्ज की। नॉदर्न वॉरियर्स के कप्तान डेरेन सैमी ने टॉस जीतकर पख्तूंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पख्तूंस की शुरुआत निराशाजनक रही।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पख्तूंस की टीम ने नॉदर्न वॉरियर्स को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य दिया। पख्तूंस की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जवाब में नॉदर्न वॉरियर्स टीम 4 विकेट पर 122 रन ही बना सकी। रोमैन पॉवेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली।
बता दें कि 38 साल के शाहिद फरीदी ने 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 59 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 347.05 था।