बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र इन दिनों ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़कर देसी अंदाज में जिंदगी बिता रहे हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट आपका धर्म के अकाउंट से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं. इनमें धर्म जी गायों को चारा खिलाते हुए, खेती-बाड़ी करते दिखाई दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bjjs02PnD42/?utm_source=ig_embed
धर्मेंद्र इन तस्वीरों और वीडियो में न सिर्फ खेतों में काम करते दिख रहे हैं, बल्कि अपने बाग के अल्फांसो आम के साथ हैं, और आम के बारे में बता रहे हैं. धर्मेंद्र कह रहे हैं, “ये अपने खेत के अपने फार्म के अल्फांसो. बड़े प्यार से बोए थे. अब बड़े प्यार से फल खा रहे हैं. अच्छा लगता है. आपको कैसा लग रहा है ये…”
https://www.instagram.com/p/BY25Jb7gfbU/?utm_source=ig_embed
पंजाब के लुधियाना में जन्मे धर्मेंद्र 82 साल के हो चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी वो फिल्मों में नजर आते हैं. जल्द ‘यमला पहला दीवानाः फिर से’ में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे. लेकिन ग्लैमर दुनिया की लाइम लाइट को छोड़ खेत-खलिहानों में सुपरस्टार को सुकून मिल रहा है.
https://www.instagram.com/p/BjeMnrrn8oF/?utm_source=ig_embed