अन्तर्राष्ट्रीयवीडियो
Video : मछुआरों के सामने एक दैत्य सा जीव मुंह फैलाकर आ गया सामने और फिर….

नई दिल्ली: अमेरिका के न्यू जर्सी में कुछ मछुआरे समुद्र में मछली पकड़ रहे थे. समुद्र की लहरों के बीच ये मछुआरे हमेशा की तरह अपना काम कर रहे थे. तभी उनके सामने एक विशालयकाय जीव मुंह फैलाकर खड़ा हो जाता है. ये जीव किसी फिल्मों में दिखाए जाए जाने वाले किसी दैत्य से कम नहीं था.
उसका मुंह इतना बड़ा था कि नाव मुंह में आराम से समा सकती थीं. इस वीडियो को मौके पर मौजूद एक पॉल जॉल्क्वसी ने कैद किया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि एक व्हेल नाव की पीछा करते हुए आई थी और उसने नाव को तल पर जोरदार झटका देकर पानी के अंदर से ऊपर की छलांग लगा दी.
Humpback Whale Breaches Near a Boat Off New Jersey
वहीं एक दूसरे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे व्हेल ने उस नाव को समुद्र में पलटाने की कोशिश की थी.