राष्ट्रीय

VIDEO: ये पुलिसवाला चेन्‍नई का ट्रैफिक नाचते-गाते हुए संभालता है

Chennai-Cop-620x400‘टैफिक पुलिस’ यह शब्‍द सुनते ही आपके दिमाग में क्‍या आता है? एक ऐसा शख्‍स जिसकी बाहें लंबी है, जिसकी एक नजर आपको टैफिक सिग्‍नल पर रुकने पर मजबूर करती है। जिससे सामना होते ही आप अपना पर्स निकालकर कुछ रुपए निकाल लेते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं तो चौंकने के लिए तैयार हो जाइए। मिलिए, चेन्‍नई के ‘सुपरकॉप’ कुमार से, जो कि पुरानी महाबलिपुरम रोड पर ट्रैफिक संभालते हैं। जिस तरह वे डांस करते हुए ट्रैफिक को सड़कों पर दौड़ाते हैं, रजनीकांत भी बगलें झांकने लगे। उनकी पर्सनैलिटी ऐसी है कि जिसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्‍कान दौड़ जाएगी। कुमार पिछले 22 साल से ट्रैफिक पुलिस में हैं, लेकिन अपनी सेवा के लिए उनका जुनून एक ग्राम भी कम नहीं हुआ है। बिग शॉर्ट फिल्‍म्‍स ने अपने फेसबुक पेज पर उनका एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो वायरल होने के बाद कुमार अब एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। अपने वीडियो में कुमार कहते नजर आते हैं, ”मेरे सिग्‍नल से जो लोग गुजरते हैं, उनका दिन सुरक्षित होना चाहिए। जब वे ऑफिस जाएं और घर वापस सही सलामत लौटें, इसी प्रार्थना के साथ मैं अपने दिन की शुरुआत करता हूं। फील्‍ड में, मैं खुद को एक टीचर की तरह देखता हूं जिसे लोगों का ध्‍यान बनाए रखना है। ऐसा करने के लिए मैं हैंड ग्‍लव्‍स पहनता हूं, जोर से सीटी बजाता हूं और डायनैमिक रहते हुए चेहरे पर मुस्‍कान बनाए रखता हूं।”

दिन भर के दबाव से जूझते हुए लोग कुमार की स्‍माइल और उनके तौर-तरीकों को देखकर खुश हो जाते हैं। कुमार का दावा है कि उन्‍होंने अब तक जीरो एक्‍सीडेंट का रिकॉर्ड बनाए रखा है। उनकी कहानी समाज में नजरअंदाज कर दिए जाने वाले एक ऐसे पेशे की है, जो हमारी सड़कों को सुरक्षित और जिंदगी को चोटों से दूर रखता है।

देखें, कुमार का वीडियो:

 

Related Articles

Back to top button