मनोरंजन

VIDEO: रोहमन शॉल को बहुत प्यार करती हैं सुष्मिता सेन, देखें गजब की केमिस्ट्री

बॉलीवुड डेक्स: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर साझा किया था. इसमें वे अपने बॉयफ्रेड रोहमन शॉल के साथ दिख रही है. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री प्रशंसकों को खूब पसंद आ रही है. ये वीडियो एक फोटोशूट के दौरान का है.

रोहमन शॉल के लिए सुष्मिता का प्यार किसी से छिपा नहीं हैं. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती हैं. एक्ट्रेस ने कई मौकों पर रोहमन के प्रति प्यार का इजहार करते दिखीं हैं. फोटोशूट के दौरान का वायरल वीडियो भी दोनों के बीच की बॉन्डिंग को दर्शाता है. वीडियो में दोनों डांस करते हुए रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BurLqG6hDcG/?utm_source=ig_embed

 

बताते चलें कि कपल एक फैशन शो के दौरान एक दूसरे से मिला था. जान पहचान के बाद दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से दोनों को साथ ही देखा जा रहा है. रोहमन सुष्मिता की फैमिली के साथ भी दिखते रहते हैं. दोनों की तमाम तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद हैं.

सुष्मिता सेन लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि वे एड फिल्म और तमाम इवेंट्स में नजर आती रहती हैं.  मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता ने 1996 में दस्तक के जरिए बॉलीवुड में एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया था. उन्होंने हिंदुस्तान की कसम, बीवी नं. वन, आंखें, मैं हूं ना जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है.

Related Articles

Back to top button