जीवनशैलीवीडियो

VIDEO: लड़की की खिसकी ड्रेस देखकर लड़के ने उसके साथ किया कुछ ऐसा देखकर यकीन नही होगा

कभी कभी हमारे साथ कुछ ऐसी अप्रिय घटनाएं घट जाती हैं जिन्हें चाह कर भी ना ही हम टाल सकते हैं और फिर ना ही उसकी भरपाई कर सकते हैं. ऐसा ही हाल ही में हुआ साउथ कोरिया की महिला फिगर स्केटर यूरा मिन के साथ जो प्योंगचांग विंटर ओलंपिक्स में अपने पुरुष पार्टनर के साथ एक बेहद खूबसूरत एक्ट परफॉर्म कर ही रहीं थी कि अचानक उनकी ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया और हजारों करोड़ों लोगों की भीड़ के सामने यूरा के साथ वो हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी.

खूबसूरत यूरा बेहद ही खूबसूरती से अपना एक्ट कर ही रहीं थी कि तभी उन्हें अपने कपड़ों की वजह से थोड़ा असहज महसूस हुआ. यूरा मिन अपने पार्टनर एलेक्सेंडर गैमलिन के साथ बर्फ पर स्केटिंग कर रही थी कि अचानक उनका ड्रेस खिसकने लगी, दो पल को इस बात की टेंशन यूरा के चेहरे पर भी देखने को मिली क्योंकि उन्हें पता था कि देश और दुनिया की टीवी पर उनका ये एक्ट प्रसारित किया जा रहा है.

हालाँकि इस गंभीर मौके पर भी यूरा ने अपना संयम नहीं खोया और उसी अदा और खूबसूरती के साथ अपना एक्ट पूरा किया. हालाँकि समस्या तो गंभीर थी ही ऐसे में मौके की नज़ाकत समझते हुए यूरा ने ये बात अपने पार्टनर को बताई. एलेक्सेंडर ने उनके चेहरे पर घबराहट नहीं आने दी और उन्हें शांत रखा. इसके बाद एलेक्सेंडर गैमलिन ने उनकी ड्रेस को नीचे गिरने से बचाने का भी काम किया.

स्केटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए यूरा मिन ने बताया कि, “स्केटिंग के दौरान अचानक टॉप के हुक का बटन ढीला हो गया, जिसके बाद ऐसा लगने लगा कि स्केटिंग को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ेगा. एलेक्सेंडर गैमलिन ने फिर बड़ी ही समझदारी के साथ स्केटिंग के ऐसे मूवमेंट लिए जिससे किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी.”

यूरा ने ये तक माना कि एक्ट में एक मौका ऐसा भी आया था जब उनकी ड्रेस उनके शरीर से एकदम गिरने वाली थी उस समय भी उनके पार्टनर ने सूझबूझ दिखाते हुए कुछ इस तरह यूरा को संभाला कि किसी को भनक तक नहीं लगी और यूरा भी किसी अनहोनी से बाल-बाल बच गयीं.

देखिये वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=vL1tiel3Lws

हालांकि, प्रतियोगित में ये जोड़ी नौवें स्थान पर रही, लेकिन मिन ने अपने जज्बे से सभी का दिल जीत लिया. उनकी इस बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Related Articles

Back to top button