वीडियो

Video: “हमारी संवेदनाओ पर दस्तक देता चन्द्रपाल का निवेदन'”

जीवन जीने कि लालसा हर इंसान मे होती है किंतु दुर्भाग्यवश कोई व्यक्ति असाध्य रोग से पीड़ित हो और वो हर जगह से थक-हार कर अंतिम आशा के साथ हर आम और ख़ास को संबोधित करते हुए अपने मार्मिक निवेदन से हम-सब लोगो को अवगत कराये,तो क्या हम रोज मर्रा के जोक ,न्यूज़ ,व्यंग या तमाम इस तरह के मैसेज और वीडियो जिनसे हम रोज रूबरू होते है,उसी आपाधापी के बीच एक एथेंटिक वीडियो और निवेदन से भरा टैक्स आप के सामने हो तो क्या हमारी संवेदना हमे एक असहाय व्यक्ति कि सेवा के लिये हमे प्रेरित नही करेगी,अपनी सुख सुविधा के लिये तो हम कोई कोर कसर बाक़ी नही रखते लेकिन क्या जिस कार्य से हमे न यश मिले न पैसा और चुपचाप हम अपने संबंधों का इस्तेमाल एक ऐसे व्यक्ति के लिये कर दे,जिसे हम जानते पहचानते नही, बस एक अंत: प्रेरणा कि हमको इस व्यक्ति कि अपनी क्षमतानुसार (पैसे या दया से नही) इंसान होने कि ज़िम्मेदारी के कर्तव्य निर्वाह हेतु करनी चाहिए।अगर आप भी ऐसा करना चाहे तो पीड़ित चन्द्रपाल का फोन नम्बर है उनका निवेदन वीडियो के साथ देखे और कुछ कर सकते हो तो ज़रूर करे।..
“महोदय सविनय निवेदन है.
मै 12 साल से विस्तर पर पडा हूँ,मेरी रीड की हड्डी टूट गई है मेरा आधा शरीर काम नहीं कर रहा है मैने बहुत निवेदन पत्र लिखे पर कोई मदद नही हो पा रही हैं मैं बहुत जगह इलाज के लिए गया पर केवल निराशा ही हाथ लगी मै और मेरे घर वालो ने बहुत कोशिस की लेकिन कुछ नही हुआ हर तरफ से निराशा के बाद हम आप के पास आए है मेरी मदत कीजिए
महाेदय,आप से निवेदन है कि मैं बहुत कष्ट मै हूँ मेरी मदद की जाये क्या मेरी मदद नहीं हो पायेगी मेरा इलाज बड़े अस्पताल मे कराया जाये जैसे मेडिकल कालेज या संजय गाँधी अस्पताल पीजीआई आदि मेरा इलाज डाक्टर न्यूरोसर्जन डाक्टर ही कर सकते है इलाज के लिये डॉक्टर से रिकववेस्ट कर दिया जाये आपसे प्रार्थना है कि मुझसे सम्पर्क किया जाये अस्पताल मे भर्ती करा के मेरा इलाज कराया जाये धीरे धीरे करके मेरा शरीर अस्सी परसेंट खराब हो रहा है जल्द से जल्द मेरा इलाज कराया जाये आप का जीवन भर आभारी रहूँगा।”
पीडित चन्द्रपाल सम्पर्क नम्बर 9793238899 /पता/reilway colony badsahnagar lucknow

Related Articles

Back to top button