स्पोर्ट्स
VIDEO: हार्दिक पांड्या पर भड़कीं प्रिया मलिक, खिलाड़ी को सुनाई खरी-खोटी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/PRIYA.jpg)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के चलते इस खिलाड़ी की चौतरफा आलोचना हो रही है।
बीसीसीआई द्वारा पांड्या पर कार्रवाई किए जाने के बाद अब टीवी एक्ट्रेस और कवियित्री प्रिया मलिक ने अलग अंदाज में खिलाड़ी को करारा जवाब दिया है। प्रिया मलिक ने ‘मिस्टर प्लेयर’ नाम से एक कविता पढ़ी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि हार्दिक को टीवी शो पर अश्लील बयानबाजी करने के लिए ही बीसीसीआई ने पांड्या और उनके साथ केएल राहुल को भी जांच होने तक निलंबित किया है. इतना ही नहीं खार जिमखाना ने हार्दिक की 2018 में तीन साल की मानद् सदस्यता को वापिस लेने का फैसला किया।
बता दें कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने कॉफी विद करण में कई महिलाओं के साथ संबंध बनाने और इसके बारे में अपने माता पिता के साथ खुलकर बात करने के बारे में बताया था, जिस पर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।
इसके बाद बीसीसीआई ने सीओए के साथ मिलकर लिए संयुक्त फैसले के तहत खेल के सभी प्रारुपों से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया था। बीसीसीआई के फैसले के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज बीच में छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा था। इस फैसले के बाद दोनों ने बिना शर्त माफी भी मांगी थी।देखें वीडियो:
इसके बाद बीसीसीआई ने सीओए के साथ मिलकर लिए संयुक्त फैसले के तहत खेल के सभी प्रारुपों से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया था। बीसीसीआई के फैसले के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज बीच में छोड़कर स्वदेश लौटना पड़ा था। इस फैसले के बाद दोनों ने बिना शर्त माफी भी मांगी थी।देखें वीडियो: