अन्तर्राष्ट्रीय

VIDEO: 10 सेकेंड में जमींदोज हुई 118 म‍ंजिला इमारत

 स्तक टाइम्स/एजेंसी- बीजिंग,18 नवंबर.  चीन के शियान शहर के एक 27 मंजिला इमारत 10 सेकेंड में गिरा दी गई। बिल्डिंग को गिराने के लिये 1.4 टन विस्‍फोटकों का इस्‍तेमाल किया गया था। 118 मीटर ऊंचाई की इस बिल्डिंग को आज सुबह गिराया गया। बिल्डिंग गिराने के ऑपरेशन को वहां के स्थानीय प्रशासन ने बड़ी समझदारी से संभाला।

118-Meter-High Building Demolished in around 13 Seconds in NW China

जानकारी के अनुसार, इस इमारत को 1999 मे बनाया गया था, जो कि 37,000 वर्ग मीटर में एरिया में फैला है। कंपनी के अनुसार, विस्‍फोटकों को इमारत के अंदर 12,000 से अधिक स्‍थानों पर स्‍थापित किया गया था।

 

Related Articles

Back to top button