उत्तराखंड

Video Icon हरियाणा की युवती को कोटा बुला 5 दिन तक करते रहे दुष्कर्म

phpThumb_generated_thumbnail (40)दस्तक टाइम्स एजेंसी/ काछोला। कोटा के तीन युवकों ने हरियाणा के रेवाड़ी की एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कोटा बुलाया फिर कोटा, बूंदी और काछोला के जंगलों पांच दिन तक दुष्कर्म करते रहे। किसी तरह युवती इन दरिंदों के चंगुल से छूटकर भाग निकली तथा यात्री बस में कंडक्टर को अपनी पीड़ा बताई। जिस पर कंडक्टर ने उसके काछोला थाना पहुंचा दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने जंगल से एक आरोपित को पकड़ लिया।

 
 
जानकारी के अनुसार कोटा के तीन युवकों ने सोशल मीडिया पर हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली एक युवती को पहले तो कोटा बुलाया। जहां उसके बाद उसके खाने-पीने की चीजों में कुछ मिलाकर बून्दी की होटलो में दो दिन तक दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपित उसे लेकर भीलवाडा जिले के काछोला थाना क्षेत्र के जगलों में ले गए। जहां लगातार दो दिन तक ओर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया की वह उनके चंगुल से भागना भी चाहती थी लेकिन दो युवक भंवरलाल व कालूलाल ने चाकू की नोक पर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म करते रहे। 
 
किसी तरह मौका पाकर युवती उनके चंगुल से भागकर काछोला कस्बे के जयपुर चित्तौडग़ढ़ सड़क मार्ग पर आ गई। उधर से गुजर रही एक यात्री बस को मदद के लिए आवाज दी। बस में सवार यात्रियों व कडक्टर ने लडकी की पूरी घटना सुनने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़ता द्वारा बताए गए घटना स्थल का मौका मुआयन किया। इस मामले में काछोला पुलिस ने जंगल से एक युवक को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है। 
 

Related Articles

Back to top button