टोल-प्लाजा पर सिपाही दबंगई का वीडियो वायरल, केस दर्ज
बागपत, 5 अगस्त, दस्तक टाइम्स (विवेक कौशिक) : बागपत जिले में पुलिसकर्मी की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कार सवार दबंग सिपाही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर स्थित टोल प्लाजा पर जमकर दबंगई दिखाई। इतना ही नहीं सिपाही ने दबंगई दिखाते हुए कार से उतरकर टोल कर्मी के साथ मारपीट भी की। सिपाही की दबंगई टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीडित टोलकर्मी ने खेकडा थाने में दबंग सिपाही तहरीर देकर कार्रवाई की भी मांग की है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे है।
आपको बता दें कि मामला खेकडा थाना इलाके के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का है। जहां आज सुबह एक कार सवार दबंग वर्दीधारी ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए टोल प्लाजा पर पहुंचा और टोल प्लाजा पर टोल दिए बगैर ही वहां लगे बैरियर को तोड़ता हुआ निकल गया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मी अपनी कार से उतरा और टोलकर्मी को केबिन से खींचकर बाहर निकाल लिया और उसकी लात घुस्से और थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद वह अपनी कार को लेकर मौके से फरार हो गया। वर्दीधारी दबंग की दबंगई का पूरा वाक्या टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। फिलहाल पीड़ित टोलकर्मी ने खेकडा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस के अधिकारी मामले की जांच कराने के बाद पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहे है।