अन्तर्राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंड अर्डर्न का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

वैलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंड अर्डर्न एक देश की मुखिया के साथ एक मां भी हैं। उनका एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री के साथ-साथ ‘मां’ जेसिंडा अर्डर्न को भी देखा जा सकता है। दरअसल जेसिंडा एक वीडियो संदेश में देश को जरूरी कोरोना प्रतिबंधों की याद दिला रही थीं। तभी एक आवाज सुनाई देती है, ‘मम्मी?’, यह आवाज उनकी तीन साल की बेटी नेवे की थी, जो देश के जरूरी मुद्दों की परवाह किए बिना लाइव वीडियो के बीच अपनी मां से बात करने आ गईं।

दुनिया के ज्यादातर माता-पिता इस परिस्थिति से परिचित हैं जब उनके बच्चे काम के बीच आ जाते हैं। जेसिंडा ने अपनी बेटी से कहा, ‘आपको बेड पर होना चाहिए। यह सोने का समय है। बेड पर वापस जाइए और मैं थोड़ी देर में आ रही हूं।’ हालांकि इस बातचीत में नेवे कैमरे में नजर नहीं आ रही थीं। अर्डर्न ने फेसबुक लाइव पर वापस आकर कहा, ‘सॉरी। यह सोने का समय था।’ उन्होंने बताया कि उस शाम उनकी मां घर पर थीं और वह नेवे को सोने में मदद कर रही थीं। हालांकि देखकर लगा कि वह इसमें कामयाब नहीं हुईं।

बेटी को सुलाने के लिए बंद किया लाइव
कुछ ही सेकेंड बाद एक फिर नेवे ने अर्डर्न को आवाज लगाई। उन्होंने कहा, ‘सॉरी डार्लिंग, इसमें बहुत समय लग रहा है।’ इसके बाद उन्होंने अपना लाइव बंद कर दिया। साल 2018 में जेसिंडा अर्डर्न कार्यकाल के दौरान मां बनने वाली दूसरी प्रधानमंत्री बनीं। इससे पहले पाकिस्तान की बेनजीर भुट्टो प्रधानमंत्री रहते हुए मां बन चुकी हैं। अर्डर्न अपनी बेटी नेवे को लेकर न्यूयॉर्क की संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी जा चुकी हैं।

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के क्या हाल
न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के हाल पर नजर डालें तो छोटा सा देश इस जंग में काफी हद तक कामयाब हुआ है। पिछले महीने न्‍यूजीलैंड ने कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर अंतत: वह स्‍वीकार कर लिया है जिसे दुनिया ने बहुत पहले मान लिया था। न्यूजीलैंड सरकार ने स्वीकार किया कि वह विश्व के अन्य अधिकतर देशों की तरह ही कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से पूरी तरह छुटकारा नहीं पा सकती है। देश के ऑकलैंड शहर में कोरोना का डेल्‍टा वेरिएंट फैला है लेकिन सरकार ने बेहद सख्‍त कोरोना लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है। वहीं न्‍यूजीलैंड की सरकार लोगों को वैक्‍सीन लगवाने के लिए अपील कर रही है।

Related Articles

Back to top button