व्यापार

बिना इंटरनेट फोन पर चलेगा वीडियो, Tata की इस कंपनी ने की अमेरिका में डील

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप से जुड़ी हुई एक कंपनी देश में जल्द ही ऐसे मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही है, जिन पर बिना इंटरनेट के सीधे ऑडियो-वीडियो चलाने की सुविधा मिलेगी. मोबाइल पर बिना इंटरनेट डायरेक्ट ऑडियो-वीडियो और अन्य सर्विस देने वाली इस टेक्नोलॉजी को D2M कहा जाता है. लॉन्च किए जाने वाले फोन ‘वैल्यू फॉर मनी’ होंगे और इनकी डिजाइनिंग और लॉन्चिंग के लिए अमेरिका की एक कंपनी के साथ पार्टनरशिप की गई है.

भारत-अमेरिका साझेदारी के तहत हुई ये डील आत्मनिर्भर भारत और भारत के सेमीकंडक्टर की दुनिया का सरताज बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है. ये डील भारत की सांख्य लैब्स, आईआईटी कानपुर में बनी एक कंपनी फ्री स्ट्रीम टेक्नोलॉजीस और अमेरिका की सिनक्लेयर इंक के बीच हुई है. इस डील के तहत जिन फोन को बनाया जाएगा, उनमें सांख्य लैब्स का तैयार किया हुआ ‘पृथ्वी-3 एटीएससी 3.0 चिपसेट लगेगा.

सांख्य लैब्स, तेजस नेटवर्क की सब्सिडियरी है, जिसकी पेरेंट कंपनी टाटा संस है. इस तरह सांख्य लैब्स अप्रत्यक्ष तौर पर टाटा ग्रुप की ही एक कंपनी है. तेजस नेटवर्क देश में 4जी और 5जी टेलीकम्युनिकेशंस में इस्तेमाल होने वाले अलग-अलग डिवाइसेस बनाती है. जबकि सांख्य लैब्स देश में वायरलैस कम्युनिकेशंस से जुड़े डिवाइसेस पर काम करती है. टाटा ग्रुप ने हाल में सेमीकंडक्टर सेक्टर में एंट्री करके बड़ा दांव खेला है और वह देश में इसकी दो फैक्टरी लगाने जा रही है.

सांख्य लैब्स के डिवाइस का फील्ड वैलिडेशन बेंगलुरू, दिल्ली और अमेरिका में चल रहा है. नई पार्टनरशिप के तहत D2M टेक्नोलॉजी वाले सिर्फ मोबाइल फोन ही नहीं बल्कि यूएसबी डॉन्गल एसेसरीज और एसटीबी/गेटवेज और लो-कॉस्ट फीचरफोन को लॉन्च और उनका कंज्यूमर ट्रायल किया जाएगा. इस टेक्नोलॉजी का ग्लोबल मार्केट धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हुआ है.

Related Articles

Back to top button