ज्ञान भंडार

Video: ठीक 23 साल पहले डाली गई थी ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’

मल्टीमीडिया डेस्क। आज से ठीक 23 साल ball_of__the_century_04_06_2016पहले (4 जून 1993) को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में माइक गैटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ (सदी की गेंद के नाम से जाना जाता है।

लेग स्पिनर वॉर्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान नहीं बना पाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन जब उन्हें गेंद सौंपी गई तो उनके सामने दिग्गज बल्लेबाज माइक गैटिंग थे। गैटिंग 4 रन बनाकर क्रीज पर थे।

दुबले-पतले वॉर्न की पहली गेंद लेग स्टंप के काफी बाहर पिच हुई और ऐसा लग रहा था कि गेंद वाइड हो सकती है, इसी के चलते गैटिंग ने उसे खेलने का प्रयास नहीं किया। इस बीच जबर्दस्त तेजी से टर्न हुई गेंद गैटिंग को चकमा देते हुए उनके ऑफ स्टंप पर जा लगी।

गैटिंग तो क्या मैदान में मौजूद कोई भी व्यक्ति यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि यह क्या हो गया। वॉर्न की यह इंग्लिश धरती पर पहली ही गेंद थी और बाद में इसे ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ (सदी की गेंद) करार दिया गया।

 
 

Related Articles

Back to top button