
NEW DELHI: 28 अक्टूबर को Bollywood के Action Jakson कहे जानेवाले Ajay Devgan की Much Awaited ‘शिवाय’ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।
जहा उनकी फिल्म की टक्कर करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ से होगी यानि इस दिवाली दर्शकों के लिए बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड ने धमाका करने की तैयारी कर ली है। ऐसे में सबकी निगाहें टिकी है की दिवाली पर होने वाले इस धमाके में बाज़ी कौन मारता है? तभी तो फिल्म की रिलीज में अब चंद दिन ही बचे है लेकिन दर्शकों का ध्यान खीचने के लिए हर मुमकिन कोसिस की जा रही है। ऐसे में अजय देवगन ने अब अपने पिटारे से एक और बम निकाल कर दर्शकों के सामने रख दिया है और वो बम है फिल्म ‘शिवाय’ का दूसरा ट्रेलर।
पहले ट्रेलर की तरह ही अजय की फिल्म का ये सेकंड ट्रेलर भी काफी ख़ास दिखाई पड़ रहा है 2 मिनट 30 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुवात एक स्लो सांग से होती है और फिर अजय देवगन एक डायलॉग के साथ फैमिली की इम्पोर्टेंस बताते है पुरे ट्रेलर में एक बाप और बेटी की बॉन्डिंग दिखाई दे रही जहा वो अपनी बेटी को बचाने के लिए यहाँ वंहा भागते दिख रहे है। इसके साथ ही इस ट्रेलर में अजय के दमदार स्टंट और एक्शन की झलक भी दिखाई देती है कभी एक कार से दुसरे कार पर जम्प हो या विलेन के साथ फाइट हो हर सीन काफी ख़ास लग रहा है।
ट्रेलर के आखिरी सीन में एक डायलॉग आता है ‘जिन लड़कियों को अच्छे बाप मिलते है उनकी तलाश बहुत लंबी हो जाती हैं’ और फिर अजय के रोते हुए सीन के साथ ट्रेलर खत्म हो जाता है। ये पूरा ट्रेलर फिल्म की कहानी को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बना रहा है और फिल्म के लिए दर्शकों में जोश जगाता है। सो ऐसे में कहा जा सकता है की अजय देवगन की फिल्म का ये दूसरा ट्रेलर भी काफी स्पेशल है अब देखना होगा दिवाली पर इस ‘शिवाय’ का धमाका कैसा होता है?
Shivaay | Official Trailer #2 | Ajay Devgn