स्पोर्ट्स

दर्शकों ने की सिराज-बुमराह पर नस्लभेदी टिप्पणी, दर्ज हुई शिकायत

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में हो रहा है और तीसरे दिन तब ख़राब हालात बन गए जब भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मे दर्शकों ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए नस्लभेदी टिप्पणी भी की. फिर टीम मैनेजमेंट ने इसकी शिकायत मैच रेफरी से की है.

ये भी पढ़े : Ind vs Aus : दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 197 रन की बढ़त

‘क्रिकबज़’ के मुताबिक, सिडनी टेस्ट के दूसरे और तीसरे दिन दर्शकों ने दोनों तेज गेंदबाजों पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी. वही दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम के बाहर भारतीय टीम के अधिकारी, आईसीसी और मैदान सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत करते मिले.

इस समय जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज सहित कप्तान अजिंक्य रहाणे और ऑफ स्पिनर आर अश्विन इस मुद्दे पर अंपायर पॉल रिफिल और पॉल विल्सन से बातचीत करते दिखाई दिये. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 94 रन की बढ़त मिली है और उसने दूसरी पारी में स्टंप्स तक दो विकेट पर 103 रन बनाकर अपनी बढ़त 197 कर ली है.

तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 244 रनों पर खत्म हुई. ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस ने 21.4 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट, जोश हेजलवुड ने 21 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट और मिचेल स्टार्क ने एक विकेट झटका. इस पारी में भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button