स्पोर्ट्स

विजय हजारे ट्रॉफी : अभिषेक, समीर और शिवम की बल्लेबाजी ने यूपी को दिलाई 32 रन से जीत

यूपी के 9 विकेट पर 272 रनों के जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम दो गेंद पहले 240 रनों पर ढेर हुई

कानपुर (संजीव मिश्र)। सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (85) और शिवम मावी (नाबाद 52) की अर्द्धशतकीय पारियों और समीर रिजवी के 48 रनों की मदद से यूपी ने छत्तीसगढ़ को विजय हजारे ट्रॉफी में 32 रनों से शिकस्त दी। विजयानगरम में चल रही इस प्रतियोगिता में शनिवार को टॉस जीतने के बाद छत्तीसगढ़ के कप्तान अमनदीप खरे ने विजी स्टेडियम में यूपी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।

यूपी ने निधोरित 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बनाए। आर्यन जुयाल (5) और करन शर्मा (0) के विकेट 11 रनों पर गिर जाने के बाद यूपी की शुरुआत बिगड़ चुकी थी। लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ने समीर रिजवी के साथ तीसरे विकेट पर 103 रनों की साझेदारी करके टीम को संभाल लिया। टीम जब बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नजर आ रही थी, उसी दौरान 102 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 47 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौक्कों की मदद से 48 रन बनाने के बाद समीर रिजवी आउट हो गए। इस समय यूपी का स्कोर 114 रन था।

टीम अभी इस झटके से संभल पाती कि तभी कप्तान रिंकू सिंह (1) के रूप में यूपी को 4 रन बाद ही एक और झटका लगा। लगातार दो झटके लगने से यूपी की पारी फिर लड़खड़ाने लगी। इसके बाद नियमित अंतराल में विकेटों का पतन जारी रहा। प्रियम गर्ग (15) के बाद अभिषेक गोस्वामी भी एक छक्के और 13 चौक्कों के साथ 81 गेंदों पर 85 रन बनाकर आउट हो गए। करन शर्मा एक बार फिर बल्ले के साथ असफल रहे, जबकि सौरभ कुमार का न तो बल्ला चल रहा है और न ही गेंद के साथ उन्हें खास सफलता मिल रही है।

सौरभ कुमार (16), विपराज निगम (6) और यश दयाल (17) के विकेट भी जल्दी-जल्दी निकल गए। लेकिन शिवम मावी ने नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीतने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। मावी ने 48 गेंदों पर दो छक्कों और 4 चौक्कों की मदद से नाबाद अर्द्धशतक लगाया। उनके साथ मोहसिन खान 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। छत्तीसगढ़ के लिए हर्ष यादव ने तीन और गगनदीप सिंह व शशांक सिंह ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम 240 रनों तक ही पहुंच सकी। कप्तान अमनदीप खरे (44), एकनाथ केरकर (42), शशांक सिंह (35), अनुज तिवारी (32), प्रतीक यादव (31) और आशुतोष सिंह (23) तो सेट होने के बाद आउट हुए। कोई बड़ी पारी न आने से छत्तीसगढ़ की टीम जीत से 33 रन दूर रह गई। यूपी के लिए मोहसिन खान ने तीन और करन शर्मा व विपराज निगम ने दो-दो विकेट लिए, जबकि शिवम मावी और सौरभ कुमार को एक-एक सफलता हाथ लगी।

Related Articles

Back to top button