स्पोर्ट्स

Vijay Hazare Trophy: गेंदबाजों ने ढाया कहर, 80 रन पर टीम हुई ढेर, 1 बल्लेबाज ने भी नहीं बनाए 20 रन

भारत के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी Vijay Trophy) की शुरुआत हो चुकी है. आज टूर्नामेंट का पहला दिन है और पहले ही दिन एक मैच में गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. जयपुर के सोल फील क्रिकेट स्टेडियम में मणिपुर और नागालैंड (Manipur vs Nagaland) के बीच मैच खेला जा रहा है.

मणिपुर ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उसके बल्लेबाज एक के बाद एक करके पवेलियन लौटते गए. नागालैंड के गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि बल्लेबाजों का विकेट रन बनाना मुश्किल हो गया. टीम ने हालांकि 32.3 ओवर बल्लेबाजी की लेकिन उसका स्कोर 100 के पार भी नहीं जा सका. उसके बल्लेबाज अपना विकेट खोते रहे. टीम का शतक लगने से पहले ही उसके पूरे के पूरे 10 बल्लेबाज पवेलियन में जा बैठे. मणिपुर की टीम काफी संघर्ष के बाद सिर्फ 80 रन ही बना सकी.

टीम का एक भी बल्लेबाज 15 रन से आगे नहीं जा सका जबकि कुल पांच बल्लेबाज ही किसी तरह दहाई के आंकड़े को छू सके. इसमें सबसे ज्यादा 15 रन जयंता सागाटपम ने बनाए जिसके लिए उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया और तीन चौके मारे. एल किशन सिंघा और लांगलोनयाम्बा मेइटान केइशांगबाम ने 12-12 रनों की योगदान दिया. सिंघा ने इतने रन बनाने के लिए 36 गेंदों का सामना किया और एक चौका मारा जबकि मेइटान ने 49 गेंदें खेलीं. वह एक भी चौका नहीं मार सके. होमेंद्रो काब्रामबाम 13 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 37 गेंदें खेली और एक चौका मारा. सलामी बल्लेबाज और कप्तान नरिसिंह यादव ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए. टीम के तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. इन 80 रनों में से आठ रन एक्सट्रा के थे.

ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन
वहीं नागालैंड के गेंदबाजों की बात की जाए तो उसके सफल गेंदबाज रहे इमलीवाती लेमटुर. उन्होंने ने 10 ओवर गेंदबाजी की और 16 रन दिए और तीन विकेट झटके. दो मेडेन सहित इस गेंदबाज ने 1.60 की इकॉनमी से रन खर्च किए. उनके बाद रहे अबू नेचिम. नेचिम ने छह ओवर गेंदबाजी की और 10 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए. उन्होंने दो ओवर मेडन भी फेंके. रोंगसेन जोनाथन ने महज तीन गेंदें फेंकी और दो विकेट लेने में सफल रहे. उन्होंने चार रन खर्च किए. उन्होंने 33वें ओवर में गेंद थामी और दूसरी एवं तीसरी गेंद पर विकेट ले मणिपुर की पारी का अंत कर दिया. श्रीशांत मुंधे ने पांच ओवरों में 26 रन खर्च किए और एक विकेट अपने नाम किया. नागाहो चिशी विकेट तक नहीं ले सके. उन्होंने पांच ओवर गेंदबाजी की और दो मेडेन ओवर फेंकते हुए आठ रन खर्च किए. खेरिविट्सो केंसे ने छह ओवर फेंक और 15 रन दिए लेकिन विकेट नहीं सके.

नागालैंड ने आठ विकेट से जीता मैच
नागालैंड को जीतने के लिए महज 81 रन बनाने थे. यह लक्ष्य उसने 28.3 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. नागालैंड के लिए श्रीकांत ने नाबाद 51 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया और छह चौके मारे. कप्तान रोंगसेन जोनाथन 21 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

Related Articles

Back to top button