टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल : चौथी बार मुंबई बनी विजेता, यूपी टीम का सपना टूटा

स्पोर्ट्स डेस्क : आदित्य तारे (नाबाद 118 रन, 107 गेंद, 18 चौके) के शतक व पृथ्वी शॉ (73 रन, 39 गेंद, 10 चौके, 4 छक्के) के अर्धशतक से मुंबई ने विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में यूपी टीम को 6 विकेट से हराकर ख़िताब जीता. फाइनल मैच में मुंबई ने 42 ओवर में ही जीत दर्ज की और ट्रॉफी में मुंबई की ये चौथी खिताबी जीत है.

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 312 रन बनाये. ओपनर माधव कौशिक ने 15 चौके और 4 छक्के नाबाद 158 रनों की पारी खेली. माधव ने कई शानदार शॉट खेले.

फिर समर्थ सिंह (55) 4 चौके और 3 छक्के मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. यूपी टीम के कप्तान करन शर्मा बिना रन बनाए आउट हो गये. बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने 21 बनाये और अक्शदीप नाथ 4 चौके और 3 छक्के से 55 रन की पारी खेली. विकेटकीपर उपेन्द्र यादव ने 9 रन बनाये.

यूपी टीम के 313 रनों के टारगेट हासिल करने के लिये उतरी मुंबई टीम 41-3 ओवर में 4 विकेट पर 315 रन बनाकर जीत दर्ज की. ओपनर पृथ्वी शॉ ने 39 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के से 187.18 की स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए.

पृथ्वी 10वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गये. मुंबई के विकेटकीपर आदित्य तारे ने यूपी टीम को जमकर धोया. आदित्य तारे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली. उन्होंने 18 चौके मारकर नाबाद 118 रन बनाये.

क्रीज पर उनका साथ देते हुए शिवम दुबे ने 6 चौके और एक छक्का मारकर 28 गेंदों में 42 रन बनाये. आदित्य ने पंजाब के खिलाफ मैच में भी अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा दिखाकर बेहतरीन प्रदर्शन कर 56 गेंदों पर 88 रन बनाये थे.

ओपनर माधव कौशिक ने खेली रिकॉर्ड पारी लेकिन यूपी हारा फाइनल मुकाबले में यूपी के ओपनर माधव कौशिक, समर्थ और अक्शदीप की शानदार पारी के दम पर यूपी ने 312 रन बनाये. माधव कौशिक की इस पारी के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में एक नया रिकॉर्ड बना.

माधव इस टूर्नामेंट के फाइनल में अभी तक लंबी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने है. माधव ने मयंक अग्रवाल का रिकॉर्ड तोडा. मयंक ने 2014 में अहमदाबाद में 125 रन की पारी खेली थी. माधव की पारी यूपी के काम नहीं आई.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button