स्पोर्ट्स

इस तारीख से होंगे विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच, देखे शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क : घरेलू वनडे सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच 7 मार्च से होंगे. बीसीसीआई के अनुसार वनडे फॉर्मेट में हो रहे इस टूर्नामेंट के सभी नॉकआउट मैच में दिल्ली में खेले जाएंगे जिसका आगाज 7 मार्च से होगा.

पहला नॉकआउट मैच दिल्ली और उत्तराखंड के बीच होगा.प्रिलिमिनरी क्वार्टर फाइनल के तौर पर 7 मार्च को दिल्ली और उत्तराखंड की टीम की टक्कर होगी जबकि मैच जीतने वाली टीम की तीसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश से टक्कर होगी.

इस टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल गुजरात और आंध्र प्रदेश के बीच 8 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. 8 मार्च को ही दूसरा क्वार्टर फाइनल पालम में कर्नाटक और केरल के बीच होगा.

चौथा क्वार्टर फाइनल 9 मार्च को मुंबई और सौराष्ट्र की टीम में पालम स्टेडियम में होगा. तीसरा क्वार्टर फाइनल अरुण जेटली स्टेडियम में 9 मार्च को यूपी और प्री क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम के बीच होगा.

चारों क्वार्टर फाइनलों को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी और ये मैच 11 मार्च को होंगे. इसके साथ 11 मार्च को एक ही टाइम पर पालम स्टेडियम और अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों सेमीफाइनल होंगे. फाइनल मैच 14 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.

विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट मैचों का शेड्यूल

7 मार्च : प्री क्वार्टर फाइनल – दिल्ली बनाम उत्तराखंड (अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली)

8 मार्च : पहला क्वार्टर फाइनल – गुजरात बनाम आंध्र प्रदेश – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
दूसरा क्वार्टर फाइनल – कर्नाटक बनाम केरल – पालम स्टेडियम, दिल्ली

9 मार्च :
तीसरा क्वार्टर फाइनल 3 – यूपी बनाम प्री क्वार्टर फाइनल विजेता – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

चौथा क्वार्टर फाइनल – मुंबई बनाम सौराष्ट्र – पालम स्टेडियम, दिल्ली

11 मार्च :
पहला सेमीफाइनल – क्वार्टर फाइनल 1 बनाम क्वार्टर फाइनल 3 – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
दूसरा सेमीफाइनल – क्वार्टर फाइनल 2 बनाम क्वार्टर फाइनल 4 – पालम स्टेडियम, दिल्ली

14 मार्च – फाइनल – अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button