इस शहर में होंगे विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/02/Vijay-Hazare-Trophy-Knockout-matches.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/02/Vijay-Hazare-Trophy-Knockout-matches.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : इन दिनों घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैचों का आयोजन हो रहा है और खबर है कि घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों का आयोजन दिल्ली करेगा.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अधिकारी ने बोला कि नॉकआउट मैच अरुण जेटली स्टेडियम और पालम ग्राउंड पर होगे और नॉकआउट मैच की शुरुआत सात मार्च से होगी. हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक इस बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
डीडीसीए के अधिकारी के अनुसार हमें नहीं लगता कि कोई परेशानी आएगी. हमें भरोसा है मैच आराम से खेले जाएंगे. दिल्ली में नॉकआउट मैचों में एक एलिमिनेटर, चार क्वार्टरफाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा. टीमों को दो मार्च तक दिल्ली में रिपोर्ट करने के लिए बोला गया है. विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच 14 मार्च को होगा
वैसे दिल्ली में जारी किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली को घरेलू मैचों के आयोजन नहीं मिले थे और बीसीसीआई और डीडीसीए को भरोसा है कि ये मैच बिना किसी परेशानी के होंगे. इस बीच, बीसीसीआई ने राज्य संघों को बोला है कि सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट 11 मार्च से खेला जाएगा, जिसके मैच की मेजबानी के लिये चेन्नई, बेंगलुरु, इंदौर, जयपुर, सूरत और राजकोट को चुना गया है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos