स्पोर्ट्स

विजय हजारे ट्रॉफी : इन तीन टीमों के प्लेयर कोरोना पॉजिटिव

स्पोर्ट्स डेस्क : घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के बाद अब घरेलू वनडे सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है और इन सभी मैच का आयोजन बायो बबल में हो रहा है और प्लेयर्स की जांच के साथ सभी सुरक्षा उपाय का भी पालन हो रहा है. हालांकि तब हड़कंप मच गया जब विजय हजारे ट्रॉफी में कोरोना के नए केस मिल गये है.

इस घरेलू ट्राफी में तीन दिन मैच हो चुके है और लीग के छह एलीट ग्रुप में 30 टीम और प्लेट ग्रुप में आठ टीम है और सभी टीम एक-एक मैच खेल चुकी है. इस बारे में एक अंग्रेज़ी अख़बार की रिपोर्ट है कि एक बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार बिहार, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के एक-एक प्लेयर पॉजिटिव निकले है जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है.

वैसे महाराष्ट्र और हिमाचल की टीम जयपुर में मैच खेल रही है जबकि बिहार की टीम बंगलूरू में है. इस मामले में बिहार की टीम को आइसोलेशन में रहने को बोलने के साथ उनके 22 प्लेयर्स की फिर से जांच का फैसला हुआ है.

वैसे बिहार ग्रुप-सी में दो मैच में हार के साथ अंतिम स्थान पर है. महाराष्ट्र टीम एक मुकाबले में जीत से ग्रुप-डी में दूसरे पायदान पर है. हिमाचल एक मैच में हार से इसी ग्रुप में पांचवें पायदान पर है. वैसे घरेलू क्रिकेट में इससे पहले सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी की मेजबानी के दौरान भी जम्मू-कश्मीर का एक प्लेयर कोरोना पॉजिटिव निकला था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button