स्पोर्ट्स

विजय हजारे ट्रॉफी : 20 फरवरी से होगा आयोजन, ये रहा शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क : घरेलू सीरीज सैयद मुश्ताक अली टी20 के खत्म होने के बाद अब बीसीसीआई द्वारा विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फरवरी से होगी और इसका फाइनल 14 मार्च को होगा. बीसीसीआई ने बोला है कि ये टूर्नामेंट पांच शहरों में खेला जाएगा और सारे मैच बायो सिक्योर बबल में होंगे.

बीसीसीआई ने लगभग एक वर्ष के ब्रेक के बाद सैयद मुश्ताक अली से घरेलू क्रिकेट की वापसी के बाद रणजी ट्रॉफी नहीं कराने का फैसला लिया था और तय किया था कि विजय हजारे की मेजबानी होगी. इस टूर्नामेंट के लिये प्लेयर्स को 13 फरवरी को बायो बबल में आना होगा जिसके बाद उनका तीन बार कोरोना टेस्ट होगा.

बीसीसीआई प्रोटोकॉल के मुताबिक,प्लेयर्स को अपने बायो-बबल में शामिल होने से पहले तीन आरटी-पीसीआर टेस्ट करना होगा. ये काम सात मार्च से होने वाले नॉकआउट स्टेज (प्री क्वार्टर फाइनल) के शुरू होने से पहले होना होगा. इस बारे में पांच जगहों का जिक्र किया. ये पांच शहर सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर है तो प्लेट ग्रुप के मैच में आठ टीमें तमिलनाडु के अलग-अलग मैदानों में खेलेंगी.

एलीट ग्रुप ए में गुजरात, चंडीगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा, गोवा है जिसके मैच सूरत में होंगे. ग्रुप बी में तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश मैच इंदौर में), ग्रुप सी में मेजबान कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा, रेलवे और बिहार (मैच बेंगलुरू में), ग्रुप डी में दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी (मैच जयपुर में) होगा.

ग्रुप ई में मेजबान बंगाल के साथ सेना, जम्मू और कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा और चंडीगढ़ (मैच कोलकाता में) और प्लेट ग्रुप में उत्तराखंड, असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और सिक्किम की टीमें हैं जिसके मैच तमिलनाडु के विभिन्न मैदानों में होंगे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button