विजय हजारे ट्रॉफी : दिल्ली को मात देकर यूपी टीम सेमीफाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क : उपेंद्र यादव (112 रन, 101 गेंद, 11 चौके, 2 छक्के) और कप्तान करन शर्मा (83 रन, 100 गेंद, 11 चौके) की शानदार पारी से उत्तर प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी वनडे प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को दिल्ली को 46 रनों से हारकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर हुए इस मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 280 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में दिल्ली टीम 48.1 ओवर में 234 रनों पर सिमट गयी. साथ ही सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश का मैच गुजरात से होगा.
बेहतरीन बल्लेबाजी के लिये उपेंद्र यादव को मैन ऑफ द मैच अवार्ड मिला है. इस मैच में दिल्ली टीम के कप्तान प्रदीप सागवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. वैसे यूपी के चार बल्लेबाज 66 रन पर आउट हो गये थे. फिर बाद में कप्तान करन शर्मा और उपेंद्र यादव ने यूपी टीम को संभाला.
दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 129 रनों की पार्टनरशिप की. यूपी टीम की पारी में उपेंद्र यादव ने 101 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों से 112 रन की शतकीय पारी खेली. दूसरी तरफ कप्तान करन शर्मा ने 100 गेंदों पर 83 रनों की पारी में 11 चौके मारे.
इन दोनों की पारियों के चलते यूपी टीम 280 रनों तक पहुंच सकी. निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे समीर चौधरी ने 35 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्के मारे. दिल्ली की ओर से कप्तान सांगवान ने 49 रन देते हुए दो विकेट और सिमरजीत सिंह ने 51 रन देते हुए दो विकेट झटके.
जवाब में दिल्ली टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और इसका रिजल्ट ये रहा कि पूरी टीम 48.1 ओवर में 234 रनों पर ऑलआउट हो गयी. दिल्ली की ओर से ललित यादव ने 78 गेंदों में आठ चौकों से 61 रन की पारी खेली लेकिन वो टीम की जीत के लिये काफी नहीं थी.
वही विकेटकीपर अनुज रावत ने 64 गेंदों में 47 रन और कप्तान प्रदीप सांगवान ने 19 गेंदों में दो चौकों और दो छक्को से 26 रन की उपयोगी पारी खेली. उप कप्तान हिम्मत सिंह ने 50 गेंदों में सात चौकों से 39 रन की पारी खेली.
उत्तर प्रदेश की ओर से यश दयाल ने नौ ओवर में 53 रन देते हुए तीन विकेट और आकिब खान ने 60 रन देते हुए दो विकेट झटके. अक्षदीप नाथ ने 29 रन देते हुए दो विकेट झटके. वही शिवम मावी और शिवम शर्मा को 1-1 विकेट की सफलता मिली.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos