मध्य प्रदेशराज्य

विजयनगर पुलिस ने चोरी के आरोपी को दबोचा, अपनी लाइफ स्टाइल और जल्दी पैसा कमाने के लिए करता था ये काम

इंदौर : इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी (Theft) की वारदात का पुलिस (Police) ने पर्दाफाश किया है। फरियादी जगदीश पाना निवासी स्कीम नंबर 78 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे 4 सितंबर से 21 सितंबर तक उड़ीसा गए हुए थे। इस दौरान उनके घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब 30 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया। चोरों ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी चुरा लिया, जिससे वारदात की सही तारीख स्पष्ट नहीं हो पाई।

मामला दर्ज होते ही टीआई विजय नगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। सब-इंस्पेक्टर बलवीर रघुवंशी और आरक्षक नीलेश ने तकनीकी साधनों और मुखबिर तंत्र की मदद से सुराग जुटाए। कई कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान भोपाल निवासी दीपक वसंत के रूप में हुई। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम ने खंडवा जिले के खिड़की गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया, जिसे वह बेच भी नहीं पाया था। आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पूछताछ में सामने आया कि दीपक सुनसान घरों की रेकी कर योजनाबद्ध तरीके से चोरी करता था। वारदात के समय वह रात में घर में घुसता और पकड़े जाने से बचने के लिए डीवीआर ले जाता था। पुलिस के अनुसार अभी जांच जारी है और आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। यदि किसी सुनार या अन्य व्यक्ति ने चोरी का माल खरीदा है, तो उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि लंबे समय के लिए बाहर जाते समय घर में कीमती सामान न रखें और सुरक्षा के लिए बैंक लॉकर या उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों का उपयोग जरूर करें।

Related Articles

Back to top button