रुसी बॉक्सर के पंच का विजेंदर का पास नहीं था जवाब
स्पोर्ट्स डेस्क : गोवा की राजधानी पणजी में हुए मैच में स्टार भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह को रूस के आर्तिश लोपसान के हाथों का हार का सामना करना पड़ा. क्रूज की छत पर इस मैच से पहले उन्होंने लगातार 12 मैच जीते थे. लेकिन अब वो हार गये.
आठ राउंड के मुकाबले में विजेंदर सिंह पांचवें राउंड में ही नॉकआउट हुए. पहले राउंड में उन्होंने सतर्कता बरती लेकिन रूसी बॉक्सर शुरू से हमलावर रहे. उन्होंने अपने कद का प्रयोग शानदार तरीके से किया.
2008 बीजिंग ओलंपिक गेम्स के कांस्य पदक चैंपियन विजेंदर सिंह 2015 में प्रोफेशनल बने थे. इस मैच में उतरे रूसी पहलवान का ये सातवां मुकाबला था. उन्होंने पूरे मैच में विजेंदर को हमले करने में पीछे छोड़ा.
उनके पंच का विजेंदर के पास जवाब नहीं था. इससे भारतीय दर्शक निराश हो गये. पांचवे राउंड में रेफरी ने एक मिनट और नौ सैकंड के बाद रूसी बॉक्सर को विजेता घोषित किया. दूसरे राउंड में 26 वर्षीय लोपसान ने अपनी क्लास दिखाते हुए विजेंदर के अनुभव का जवाब दिया.
उनके पंच का शानदार असर देखने को मिला. उनके हुक और सीधे पंच ने हरियाणा से आने वाले विजेंदर को थका दिया. छह फीट चार इंच के रूसी बॉक्सर ने अपने खेल से विरोधी की सारी ऊर्जा खीच ली. विजेंदर पूरी तरह परेशान नजर आये. उनके पास अपने प्रतिद्वंद्वी के हमलों का जवाब नहीं था.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos