बिजनौर में मिली विकास दुबे की लोकेशन, सड़कों पर अधिकारी और फोर्स
लखनऊ, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): कानपुर में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों का हत्यारोपित विकास दुबे की बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र में स्कार्पियो गाड़ी में घूमने की सूचना पर जिलेभर में घेराबंदी कर दी गई। कंट्रोल रूम पर मिली सूचना के बाद पूरे जिले के अधिकारी और फोर्स सड़कों पर उतर गई। जिले की सीमाएं सील कर दी गई। एसपी खुद हल्दौर क्षेत्र में दल-बल के साथ पहुंच गए। हर वाहन की तलाशी ली जा रही है। जिले में किसी भी वाहन को तलाशी के बिना आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि करीब दो बजे यूपी-122 नंबर पर इस तरह की सूचना दी गई थी। फिलहाल घेराबंदी की जा रही है। इसके बाद सूचना देने वाले नंबर की पड़ताल की जाएगी।
दो स्कार्पियो में अपने साथियों के साथ अमहेड़ा चौकी पर दिखा
उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बिजनौर में होने की आशंका से पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। ढाई लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे की बिजनौर में लोकेशन मिली है। विकास दुबे को दो स्कार्पियो में अपने साथियों के साथ अमहेड़ा पुलिस चौकी पर देखा गया है। वहीं शहर में विकास दुबे के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है। हालांकि अभी तक उसकी गाड़ियां मिली नहीं हैं। पुलिस को शक है कि विकास दुबे जिले में ही कहीं छिपा है। पुलिस विकास दुबे के ठिकानों की तलाश में लगी है।